महासमुंद/बसना:महंगे शराब के शीशीयो से शराब निकाल कर मिलाता था गोवा शराब एवं पानी,शराब दुकान का पूर्व सेल्समैन अवैध शराब, खाली शीशी, ढक्कन के साथ गिरफ्तार

महासमुंद/बसना। दिनांक 07/01/2021 को जरिये मुखबिर सुचना मिली की संजय बर्तन दुकान के पिछे गजानंद साव के मकान बंसुला बसना में दो व्याक्ति जिसका नाम विभीषण यादव व ओमप्रकाश ठाकुर है। अपने किराये के घर में अधिक मात्रा में शराब अवैध रूप से रख कर तथा खाली शीशीयों में बदलकर मिलावट कर खाली शीशीयों में डालकर शील कर उक्त शराब की बिक्री करते है। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना बसना पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा निशानदेही पर मौका बंसुला बसना गजानंद साव के मकान में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया।
मौके पर दो व्यक्ति उपस्थित मिले जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम 01. विभीषण यादव पिता स्व. शंकर यादव उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम सरैय्या थाना तहसील देव जिला औरंगाबाद बिहार हाल बंसुला बसना महासमुन्द तथा 02. ओमप्रकाश पिता रामलखन ठाकुर उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम चांद बीघा थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार हाल बंसुला बसना महासमुन्द के निवासी है।
विभीषण यादव गडपटनी रोड बसना में स्थित अंग्रेजी शराब भट्टी में पूर्व में सेल्समैन का कार्य करता था तथा ओमप्रकाश ठाकुर अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों के लिए खाना बनाता है। घर की तलाशी लेने पर 108 पौवा गोवा स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब, 05 लीटर अंग्रेजी शराब, 05 लीटर जरकीन में भरा , गोवा शराब का खाली शीशी एवं ढक्कन 100 नग, ब्लेक पाईपर का खाली शीशी एवं ढक्कन 05 नग, 5. मेकडाल नं0 01 का खाली शीशी एवं ढक्कन 05 नग, पानी का जार 20 लीटर वाली आधा पानी भरा, 01 नग सूजा मिला इनके द्वारा शराब के शीशीयों के ढक्कन को सूजा से छेद कर उसमें से शराब आधा निकाल कर उसमें पानी मिलाते रंगे हाथ पकडे गये।
पूछताछ करने पर शराब में पानी मिलाना एवं बिक्री करना स्वीकार किये इतनी मात्रा में शराब खाली शीशी ढक्कन रखने के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाये। आरोपियों के कब्जे से 108 पौवा गोवा स्पेशल विस्की अंग्रेजी शराब, 05 लीटर अंग्रेजी शराब, 05 लीटर जरकीन में भरा , गोवा शराब का खाली शीशी एवं ढक्कन 100 नग, ब्लेक पाईपर का खाली शीशी एवं ढक्कन 05 नग, 5. मेकडाल नं0 01 का खाली शीशी एवं ढक्कन 05 नग, पानी का जार 20 लीटर वाली आधा पानी भरा, 01 नग सूजा, नगदी रकम 10,380 रूपये, मोटर सायकल SUPER SPLENDOR HERO CG06 GN 4355 मय चाबी कीमती 30,000 रूपये तथा 01 स्कुटी क्रं0 CG04 T 0618 कीमती 40,000 रूपये कुल जुमला कीमती 98,340/- रूपये जप्त कर थाना बसना आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत, प्रआर. प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, आर0 देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, दिनेश साहू, संदीप भोई, ललित यादव, श्रीनाथ प्रधान, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम, लाला राम कुर्रे थाना बसना पुलिस की टीम द्वारा की गई है।