छत्तीसगढ़
PET, PPHT, PPT, एवं PMCA की परीक्षा नहींं होगी,अंको के आधार पर मिलेगा प्रवेश

रायपुर.प्रदेश में बढ़ती कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी संक्रमण के खतरे को देखते हुए। PET, PPHT, PPT, एवं PMCA की परीक्षा नहींं होगी।
सत्र 2020 -21 तकनीकी पाठ्यक्रमों बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग ,बैचलर ऑफ फार्मेसी /डिप्लोमा, इन फार्मेसी डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश की कार्यवाही व्यापम के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के स्थान पर उक्त तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा अंकों के आधार पर किया जाएगा.