उत्तरप्रदेश

20 साल की लड़की की जगह फेरे लेने पहुंची 2 बच्चों की 45 साल की मां,

छत्तीसगढ़ भूमि इटावा। पहले कुछ इलाकों में जबरिया शादी की रस्म थी लेकिन अब इसे कानूनी तौर पर अवैध करार किया जा चुका है. इसके बाद भी कई बार जबरन विवाह के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सामने आया है.

धोती छोड़कर भागा दूल्हा
यहां एक 20 साल की लड़की की तस्वीर दिखाकर जबरन एक 45 साल की महिला से करने की कोशिस की गई. युवक और उसके घर वालों का कहना है कि महिला पहले से दो बच्चों की मां है. मामले के खुलासे के बाद दूल्हे ने मंडप से मौका देखकर फरार हो गया. दूल्हे ने कहा कि भागने के क्रम में उसकी पहनी हुई धोती भी खुल गई. इसके बाद भी जबरन उसकी शादी कराने का प्रयास किया गया है. शादी के मंडप से दूल्हा सीधे पुलिस थाने पहुंच गया और लड़की के साथ ही शादी कराने वाले दलालों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.

दिखाई गई थी 20 साल की युवती की तस्वीर
दूल्हे का नाम शत्रुघ्न सिंह बताया जा रहा है. दूल्हे का आरोप है कि दलाल ने उसे 20 साल की एक लड़की की तस्वीर दिखाई थी. लड़की की तस्वीर देखने के बाद परिवार वालों के साथ जाकर उसने लड़की से मुलाकात भी की थी. युवक का कहना है कि लड़की से मुलाकात के बाद उसने शादी के लिए हां कहा था और शगुन में नारियल और कुछ पैसे भी मां से दिलवाए थे. युवक का कहना है कि शादी मंडप पर दुल्हन ने घुंघट कर रखा था लेकिन मां को कुछ गड़बड़ लगा. युवक की मां ने जब घुंघट उठा कर देखा तो लड़के के साथ ही घर वालों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई

जान बचाकर दूल्हा पहुंचा थाने
मिडिया के अनुसार दूल्हे का कहना है कि शादी से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई. उसका कहना है कि उसके परिवार वालों को भी जबरदस्ती डराया धमकाया गया. लेकिन मौका मिलते ही वहां से फरार हो गया और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया. युवक का कहना है कि शादी का पूरा खर्च उसके परिवार ने ही उठाया था और अब उनके साथ धोखा किया जा रहा है. युवक की पूरी बात सुनने के बाद इटावा के एसपी कपिल देव सिंह ने कहा कि कानून के मुताबिक दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button
error: Content is protected !!