विचार मंच द्वारा जयंती पर राजीव जी को किया गया नमन

मुकेश कश्यप 20 अगस्त कुरुद. पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत रत्न ,21 सदी के स्वप्नद्रष्टा स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती समारोह का आयोजन जनसमस्या निवारण केंद्र ,राहुल गांधी विचार मंच प्रदेश कार्यालय पुराना बस स्टैंड कुरुद में सोशल डिस्टेंस ,मास्क और सेनेटाइजेशन के पालन से मनाया गया।राजीव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण, तिलक वंदन और दीप प्रज्वलित कर उंन्हे नमन किया गया।इस अवसर पर विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा कि राजीव जी ने तत्कालीन समय मे तकनीकी शिक्षा, कम्प्यूटर ज्ञान ,21वी सदी के नए भारत के निर्माण का सपना देखा था।
वे काफी कम उम्र में प्रधानमंत्री बने थे।उन्होंने देश के विकास और नवनिर्माण के लिये युवाओं को आगे आने की बात कही थी।आज हम जिस डिजिटल रूप में नई-नई सुविधाओं को देखते है,यह सब उनकी ही देन है।इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी राजीव जी द्वारा किये गए जनहित कार्यो के महत्व का वर्णन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद साहू ,सभापति पार्षद मनीष साहू,सभापति पार्षद डुमेश साहू ,पार्षद प्रतिनिधि बसन्त साहू ,विचार मंच जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू ,सामाजिक कार्यकर्ता तुकेश साहू ,हेमराज विश्वकर्मा,चंद्रकांत चन्द्राकर ,नवलकिशोर साहू सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।