Uncategorized

भाजयुमो पिरदा मण्डल की प्रथम कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज चन्द्राकर बाला के निर्देशानुसार भाजयुमो पिरदा मण्डल की प्रथम कार्यसमिति बैठक आज सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण पिरदा में सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जगदीश प्रधान जी ने भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को नए जोश के साथ काम करना है और आने वाले समय मे पिरदा मण्डल से भाजपा को लीड दिलाना है।
मण्डल अध्यक्ष अम्बु पटेल जी ने कहा कि भाजयुमो पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है भाजयुमो की सहभागिता के बिना भाजपा अधूरी है इसलिए आप सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना है और पार्टी को आगे ले जाना है।

भाजयुमो शासकीय योजना स्वाध्याय मण्डल के जिला सयोंजक एवं पिरदा मण्डल के प्रभारी दिपेश मिश्रा ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए कहा कि हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसका नाम ही इसके सार को स्पष्ट करता है भाजपा अर्थात हमारी पार्टी के लिए भारत(राष्ट्र) प्रथम उसके बाद जनता और अंत मे पार्टी है,हम सबको मिलकर पार्टी के लिए काम करना है और बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करना है प्रत्येक बूथ पर हमारे कार्यकर्ता मौजूद रहे और संगठन को मजबूती प्रदान करें,इसके लिए मिश्रा ने एक स्लोगन भी कहा कि-हर बूथ को करेंगे मजबूत।

अगर हमारा बूथ मजबूत रहेगा तो हम आगामी चुनाव में पिरदा मण्डल से पार्टी को लीड दिला सकेंगे इसके साथ ही जिला नेतृत्व द्वारा दिये गए दिशा निर्देश एवं संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई।

उक्त बैठक में प्रमुख रूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश प्रधान जी,पिरदा मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल जी,भाजयुमो पिरदा के प्रभारी दिपेश मिश्रा जी,वरिष्ठ नेता दीनबंधु प्रधान जी, अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष इमामुद्दीन शेख जी,इंदल साव जी,राजकुमार पटेल जी,इंदल बरिहा जी,रमेश प्रधान जी,खीरसाय पटेल जी,मण्डल अध्यक्ष अजय पटेल जी,महामंत्र ललित साहू जी,शुखसागर बरिहा जी,शिव नायक जी,युगल किशोर पंडा,योगेंद्र पंडा,टेनसिंग पटेल,प्रकाश पटेल एवं भाजयुमो के अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Back to top button