महासमुंद/पिथौरा: जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा देश भक्ति एवम अनुशासन की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे युवा को भाजपा युवा मोर्चा का ज़िला महासमुंद अध्यक्ष बनाया जो,,,,

महासमुंद/पिथौरा। विकास शर्मा उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस महासमुंद ने कहा देश भक्ति एवम अनुशासन की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे युवा को भाजपा युवा मोर्चा का ज़िला महासमुंद अध्यक्ष बनाया है जो जुआ खेलते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ा .और एफ आई आर भी दर्ज हुई .क्या भारतीय जनता पार्टी के पास इनके अलावा कोई योग्य कार्यकर्ता नही था ?
बड़ी बड़ी एवम अनुशासन की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा एक बार फिर महासमुंद जिले की जनता को देखने मिला । इससे साफ नजर आता है जो पार्टी अपने जिले में युवा मोर्चा का बेदाग कि छवि का जिला अध्यक्ष नही बना पाई इसके पीछे जरुर कोई बड़ा कारण हो सकता या फिर महासमुंद जिले में भारतीय जनता पार्टी में बड़े स्तर गुटबाजी मालूम पड़ती है ।
विकास शर्मा ने कहा सबसे बडा सवाल यह है कि नव नियुक्त अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला महासमुंद किसकी पसंद है ? या यह कहना लाजमी होगा कि भारतीय जनता पार्टी अपने अंतर्कलह से जूझ रही है जिसका खामियाजा योग्य युवाओं को भुगतना पड़ा आखरी ऐसे लोगो को युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने साबित कर दिया गया कि यही जिला अध्यक्ष योग्य था बिना किसी भी कार्यकता की जमीनी हकीकत जाने बगैर आनन फानन में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा महासमुंद बना दिया गया । इससे साफ नजर आता है भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर साफ नजर आता है ।