छत्तीसगढ़

खुद को बताया अमीर..फिर बहला-फुसलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

गरियाबंद। फिंगेश्वर पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को उसके चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के मोबाइल पर कुछ महीने पूर्व मिस कॉल आया था।

जिस पर उसने फोन किया तो आरोपी से उसका परिचय हुआ, आरोपी ने नाबालिग को बताया कि वह काफी अमीर है और उसके पास बंगला, गाड़ी पैसे सब-कुछ हैं। नादान नाबालिग उसके झांसे में आ गई और बिना देखे उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद आरोपी से मोबाइल पर उसकी लगातार बात होने लगी, 26 नवम्बर को आरोपी बाइक पर नाबालिग के गांव पहुंच गया, उस वक्त भी आरोपी का चेहरा ढंका हुआ था।

आरोपी ने नाबालिग को घुमाने की बात कहते हुए, बाइक पर बिठाया और फिर अपने घर मध्यप्रदेश के हरदा जिला स्थित खिरकिया गांव ले गया। जहां वह उसके साथ डरा-धमकाकर लगातार दुष्कर्म करते रहा। इधर नाबालिग के परिजनों द्वारा 29 नवम्बर को उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट फिंगेश्वर थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद गरियाबंद एसपी द्वारा गठित पुलिस की विशेष टीम पिछले दिनों आरोपी के घर तक जा पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर फिंगेश्वर थाना ले आई.

Back to top button