रायपुर

कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने..शांति व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक

हरिमोहन तिवारी रायपुर। प्रदेश में कोरोना भयावह होता जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग कोने से कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. पुलिस विभाग और स्वास्थ्य अमला कोरोना को लेकर सकते में है. कोरोना संक्रमण पर ब्रेक और आगामी त्योहार को लेकर रायपुर में पुलिस विभाग की बड़ी बैठक चल रही है.

बैठक में पुलिस के कई अधिकारी मौजूद हैं.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण धारा 144 लागू है. इसके पालन समेत आगामी त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक चल रही है.रायपुर एसएसपी अजय यादव बैठक ले रहे हैं. बैठक में शहर एएसपी, ग्रामीण और शहर एएसपी समेत सभी सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद हैंपुलिस कंट्रोल रूम में बैठक

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक चल रही है. होली त्योहार समेत कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बैठक की जा रही है. ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके3 लाख 32 हजार के पार कोरोना संक्रमण

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. अब रोजाना हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा होने से लोग भयभीत हैं. गुरुवार को 2 हजार 419 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में 3 लाख 32 हजार के पार कोरोना का आंकड़ा पहुंच गया है2 हजार 419 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में 2 हजार 419 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 594 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 318 है. प्रदेश में 2 हजार 419 नए मरीज मिलने से अब 3 लाख 32 हज़ार के पार कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है. जबकि अबतक प्रदेश में 3 लाख 14 हज़ार 769 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्च कर दिया गया है. कोरोना से लोग भयभीत हैं

Back to top button