महासमुंद

महासमुंद/बागबाहरा: लक्ज़री कार स्विफ्ट डिज़ायर में ओडिशा के शराब की तश्करी करते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी के पास से कार से भारी मात्रा में लगभग 4पेटी से अधिक बीयर एवम अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 5,33,000रुपये जप्त

महासमुंद/बागबाहरा। पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रफुल्ल ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है कि आज दिनांक 23/03/2021 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 06 GJ2447 में अवैध शराब लेकर खरियार रोड उडिसा तरफ से बागबाहरा की ओर आ रही है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के ग्राम फुलवारी चौक NH 353 मेन रोड के पास घेराबंदी कर आरोपी यशवंत बघेल पिता जुगराज बघेल उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं 11 बाजारपारा बागबाहरा के स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 06 GJ2447 की डिग्गी में (01) दो खाकी रंग के कार्टुन बिसलरी बाटल वाली में भरी प्रत्येक में 48/48 पौवा मैकडावल नं. 1 अंग्रेजी शराब उडिसा राज्य की प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद कुल जुमला 17,280 एमएल कीमती 15360 रूपये। ,(02) स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 06 GJ2447 की डिग्गी में 12 पौवा रायल स्टैग व्हीस्की अंग्रेजी शराब उडिसा राज्य की प्रत्येक में 180/180 एमएल भरी हुई जुमला 2160 एमएल कीमती 2160 रूपये, (03) दो खाकी रंग की कार्टुन में भरी किंगफिशर स्ट्रांग ‍बियर उडिसा राज्य की प्रत्येक में 12-12 नग कुल 24 नग प्रत्येक में 650-650 एमएल भरी हुई कुल जुमला 15,600 एमएल कीमती करीब 3360 रूपये।,(04) परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 06 GJ 2447 कीमती 500000/ रूपये (05) एक सिल्वर रंग की रेडमी कंपनी का मोबाइल जिसमें एयरटेल एवं जियो का सीम लगा है।

कीमती 10000/रूपये। (06) नगदी रकम 2500 रूपये। कुल जुमला शराब 35,040 एमएल कीमती 20,880/रूपये। कुल जुमला कीमती वाहन एवं नगदी रकम, मोबाइल सहित 5,33,380/रूपये। को समक्ष गवाहान के मुताबिक जप्‍ती पत्रक के जप्‍त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 54/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम एसपी श्रीमती मेघा टेमभूकर साहू के निर्देशन व एस डी ओ पी सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि स्वराज त्रिपाठी साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत प्र आर. श्रवण दास, मिनेश धुर्व प्रकाश नंद आर दिनेश साहू ,कामत आवडे,वीरेंद्र नेताम , एकलव्य बैस, शंकर ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Back to top button