रायपुर

आन लाईन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान जारी

रायपुर। आन लाईन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान जारी है । इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले द्वारा समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग ली जाकर ऐसे लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक करने निर्देशित किया गया।

इस अभियान के तहत वर्ष 2020 में रायपुर शहर में 502 एवं सरहदी जिलों में 282 लोगो के द्वारा धारदार एवं बटनदार चाकू मंगवाया गया है। रायपुर पुलिस द्वारा इस तस्दीकी अभियान के तहत् अब तक अलग – अलग थानों द्वारा लगभग 318 नग धारदार एवं बटनदार चाकू जमा कराये गये है । 119 नाबालिक बच्चों द्वारा भी आॅन लाईन आॅर्डर कर मंगाये गये है चाकू ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रहीं है ।

Back to top button