महासमुंद/पिथौरा: जर्जर सड़क से लोगो की बढ़ी परेशानी,एस.डी.ओ. को इस मार्ग के बारे में पता नही

देशराज दास महासमुंद/पिथौरा। नगर से उड़ीसा जोड़ने वाला मार्ग जर्जर हो चुका है, सड़क निर्माण की गुणवत्ता अब परत दर परत खुल रही है,बागबाहरा से पिथौरा मार्ग मुराईधुवा नाला के पास गड्ढो में तब्दील हो चुकी है, रोज़ाना गड्ढो से गिरकर राहगीर घायल हो रहे है। उल्लेखनीय है कि रोजाना हजारो वाहने इस मार्ग से होकर गुजरती है, सैकड़ो अधिकारी जनप्रतिनिधि भी इसी मुख्य सड़क में होकर गुज़रते है किंतु सड़क की ओर किसी का ध्यान न जाना विडंबना है।
इस पथ की स्थिति इनदिनों काफी बदतर हो चुकी है। आधा किलोमीटर के भीतर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है सड़क की स्थिति का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि सड़क में गढ्ढा है या गढ्ढे में सड़क बनी है, इसका भी पता नहीं चलता है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से बातचीत के दौरान पता चला कि सड़क की मररमत तो दूर की बात अधिकारियों को सड़क में गड्ढो का ही अंदाजा नही है
कुछ जगहों में सड़को की हालत बद से भी बदतर हो चली है रिपेयरिंग के अभाव में सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है
हामिश रिज़वी युवा नेता भाजपा
मैं एक बार आयी थी इस बारे में पता नही कल देखवाती हु
नीता रामटेके एस डी ओ लोक निर्माण विभाग