सरायपाली

आर्थिक गतिविधियों से परेशान जनता को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की दोहरी मार

महासमुंद/सरायपाली। आर्थिक गतिविधियों से परेशान जनता को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की दोहरी मार पड़ रही है। रोज-रोज खुदरा पैसे की रफ्तार से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल लोगों की जेब पर हौले-हौले इतना बड़ा छेद कर चुके हैं कि अब घर का बजट बिगड़ने लगा है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर आप लोगो को बाजार पर भी पड़ रहा है। बस और ऑटो चालक इंधन की कीमत बढऩे का हवाला देकर हर रूट पर पांच से दस रुपये ज्यादा वसूल रहे हैं। भवन निर्माण सामग्रियों पर भी डीजल के दाम बढऩे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

ट्रांसपोर्ट वाले नीरज अग्रवाल,योगेश अग्रवाल ने बताया की पेट्रोल और डीजल दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं बहुत सारे दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही रोड के खर्चे भाड़े में भी भारी गिरावट आ रही है और इस वजह से ट्रांसपोर्ट वाले को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है.

वही पेट्रोल पम्प मालिकों का कहना है की पेट्रोल और डीजल के बढ़ोतरी से हमे कोई फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि लोगों को पेट्रोल और डीजल की जरूरत हमेशा रहती है
सुशील जैन मैनेजर किंग्स ऑटो केयर सरायपाली

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से हम आम जनता परेशान है.सरकार को पेट्रोल, डीजल के दामों को कम करना चाहिए पहले हम 60 के 65 रूपये पेट्रोल लेते थे पर आज वही पेट्रोल को 90 में ले रहे है जिससे हम आम जनता लोगो को घर के खर्च साथ ही बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीरेश कुमार भोई आम जनता

Back to top button
error: Content is protected !!