पिथौरा

महासमुंद/पिथौरा: जाको राखे साइयां मार सके न कोई 40 फीट नीचे नाले में गिरी कार, चालाक समेत सवार सुरक्षित

महासमुंद/पिथौरा। जिले के पिथौरा हाइवे में एक जबरदस्त कार दुघर्टना घटित हुई है। बतादें 40 फीट गहरे खाई में गिरने के बाद भी कार में सवार दो लोग सुरक्षित बच गए। 

महासमुंद,रायपुर सराईपाली पिथौरा हाईवे में कसही बाहरा के पास गंभीर दुघर्टना घटी। हाइवे से यहां कार लड़ाड़ाते हुए हाइवे से 40 फीट नीचे नाले में जा गिरी। जाको राखें सांइयां की कहावत यहां चरितार्थ हो गया कार में एक सवार और चालाक दोनों सुरक्षित हैं। दोनों को पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट किया गया था, जहां से दोनों को रायपुर रेफर किया गया है।

रविवार शाम को यसह घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक खुर्सीपारा और भिलाई के रहवासी हैं। पिथौरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घायलों का नाम अंग्रेज सिंग एवं नेकप्रित सिंह बताया जा रहा है। दोनों के पैर और पीठ में चोटें आई है। वहीं इस घटना में कार 40 फीट नीचे गिरने की वजह से चकनाचूर हो गई है। लेकिन, दोनों युवकों की जान बच गई।

Back to top button