छत्तीसगढ़

समाज सेवी एक्टर डांसर रमेश मानिकपुरी ने कि न्यू स्टार्टअप कि शुरूवात

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क। बिलाईगढ़ , सरायपाली, भटगांव, सारंगढ़, सर्सीवा, छेत्र के सभी ग्रामीणभाइयों बहनों से Lavya New Test Zone से जुड़ कर स्वरोजगार करने आगे आये रोजगार पाए, दरसअल बरसों से सप्ताहिक बाज़ार लगने का इंतेज़ार कर रहे मनपसार के लोगों में आज पहली बार गुरुवार 7 जनवरी 2021 को पहली सप्ताहिक बाज़ार लगने से अत्यन्त हर्ष है, इसी बीच मनपसार के युवा बेरोजगार भाई मुन्ना दास ने Lavya new test zone स्टार्टअप से जुड़ , मोमोज की ट्रेनिंग लेकर सप्ताहिक बाज़ारही अपना स्टार्टअप चालू कर दिया, मुन्ना दास अपने ग्राहकों से भी फ़ीड बैक लेते रहे.

विजय दास, बिट्टू दास,अनिल भारती, इत्यादि ग्रामीण युवाओं ने स्टार्टअप और मोमोस की तारीफ़ की । जल्द ही आत्म निर्भर ग्रामीण महिला छत्तीसगढ़ से जुड़ने के लिए समाजसेवी श्रीमती पदमनी मानिकपुरी, ने महिलाओं को घर से स्वरोजगार कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए 9926727246 पर व्हाट्सएप से
जानकारी ले कर आगे बढ़ने को कहा साथ ही यूट्यूब पर Lavya CG All entertainment चैनल को लाईक सब्सक्राइब शेयर, कमेंट करने का आग्रह किया ,

Back to top button
error: Content is protected !!