महासमुंद

महासमुंद: दुकान में मुफ्त सामान देने पर दुकानदार से जमकर मारपीट

महासमुंद: आनंद राम साहू ने बताया की वह वार्ड न0 5 नयापारा महासमुन्द का निवासी है एकता चौक महासमुन्द में उसका अजय देवभोग दुध डेरी का दुकान है।

दिनांक 06.10.22 के शाम करीबन 5. बजे ईमलीभाठा महासमुन्द निवासी देवेन्द्र गिरी गोस्वामी उसके दुकान आकर मुप्त में मठ्ठा ,लस्सी की मांग करने लगा तो उसके द्वारा मना करने पर देवेन्द्र गिरी गोस्वामी ने उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर उसके साथ धक्का मुक्की लडाई झगडा करने लगा, एवं जान से मारने की धमकी देते हुये दुकान के बाहर रखे पत्थर से उसके सिर मे मारा एवं पत्थर फेक कर उसके दुकान में तोड फोड किया।

मारपीट से उसके सिर, बाये हाथ के उगली व पीठ मे चोट लगा है, बीच बचाव करने आये किशोर कुमार चन्द्राकर को भी मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर पत्थर से मारपीट किया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 427-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Back to top button