रायपुर

चाकू दिखाकर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ़्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकू दिखाकर तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाभांडी शराब दुकान रोड पर मारपीट करते हुए जेब से नगदी लूटने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है।

आपको बता दे कि प्रार्थी दिलीप दिवाकर ने थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 4 अज्ञात लुटेरों द्वारा उनसे मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर जेब मे रखे नगदी सहित आधार व वोटर आईडी कार्ड लूट लिया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू की और 3 नाबालिक सहित 1 बालिक आरोपी सूरज हरपाल को गिरफ़्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना कबूला।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2100 रुपए नगदी भी बरामद किया है। आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू की भी बरामदगी की है। आरोपी सूरज उर्फ राजा को केंद्रीय जेल रायपुर एवं 3 अपचारी बालको को बाल संप्रेक्षण ग्रह माना में दाखिला कराया गया।

Back to top button