बसना: गांव में पारिवारिक विवाद ने लिया मारपीट का रूप, तीन पर केस दर्ज

बसना। थाना क्षेत्र के ग्राम छांदनपुर में घरेलू विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छांदनपुर निवासी रोहित बरिहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अगस्त की शाम करीब 7 बजे उसका मंझला भाई गजेन्द्र बरिहा अपने नाबालिग बेटे के साथ घर पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि गजेन्द्र ने डंडे से मारपीट की, जबकि उसका 15 वर्षीय बेटा हाथ-मुक्कों से हमला करने लगा।
बीच-बचाव करने पहुंची रोहित की पत्नी रूखो बरिहा को भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा। इसी दौरान रोहित के पिता त्रिलोचन बरिहा पर भी विवाद बढ़ाने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत पर पुलिस ने त्रिलोचन बरिहा, गजेन्द्र बरिहा और उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS और 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम कर लिया है।