देश-विदेश

शराबी पति को हुई वो ‘बीमारी’, पत्नी ने सीधे उतार दिया मौत के घाट

लोहे के पाइप से किया सिर पर वार

जशपुर। जिले में पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी महिला का पति रोज शराब पीता था और उसे शक की ‘बीमारी’ थी। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर बेवजह संदेश किया करता था। मामला जशुपर जिले के थाना बगीचा चौकी पंडरा पाठ के ग्राम गायबूडा का है।

यहां की मुन्नीबाई पति किशुन राम कोरवा उम्र 33 वर्ष ने अपने पति की हरकतों से तंग आकर आवेश में आकर उसके सिर पर घायल कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। किशनु राम को बगीचा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर थाना बगीचा में मुन्नीबाई के खिलाफ अपराध क्रमांक208/20धारा 302 आईपीसी दिनांक 26/11/20 को कायम कर लिया गया।

लेकिन आरोपी महिला वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गई थी। मुखबिर की सूचना पर उसे रविवार की रात को जेलपे पाठ चुंदा पाठ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है। उसने बताया कि उसने अपने पति के सिर पर लोहे के पाइप से वार किया। बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, चौकी प्रभारी जग साय पैकरा, आरक्षक राम वृक्ष , कोस्मोश तिर्की , बसंत राम ने कार्रवाई कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button