अब क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे घर के किराए का भुगतान, साथ में मिलेंगे कई फायदे

नेशनल डेस्क नई दिल्ली। आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड से खरीदारी, रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग,ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज एवं बिल पेमेंट इत्यादि करते हैं, लेकिन अब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान का किराया भी चुका सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से किराया चुकाने के लिए यात्रा रिवॉर्ड कंपनी इंटरमाइल्स ने वित्तीय और रियल एस्टेट तकनीक कंपनी रेडजिराफ के साथ मिलकर साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत को-ब्रांडेड क्रेडिट से किराया का भुगतान कर उपभोक्ता रिवॉर्ड प्वाइंट भी हासिल कर सकेंगे।
किराया चुकाने पर मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट
इंटरमाइल्स और रेडजिराफ की साझेदारी में जारी किए गए इस प्लेटफॉर्म से को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से उपभोक्ता का मासिक किराया भुगतान करने में आसानी होगी। साथ ही इसके जरिये भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट भी दिया जाएगा। वहीं, उपभोक्ता दूसरी ओर अपने बैंक में जमा रकम पर थोड़ा ब्याज भी प्राप्त कर दोहरा फायदा उठा पाएगा।
नौकरी छूटने पर भी मिलेगी मदद
रेडजिराफ से मिलने वाले बीमा से भी उपभोक्ता लाभान्वित हो सकते हैं जैसे की नौकरी छूटने, व्यक्तिगत दुर्घटना आदि। यह ऑफर एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के को-ब्रांड कार्डधारकों के लिए उपलब्ध है।
उपभोक्ता को एक खाता बनना होगा
रेडजिराफ के माध्यम से घर का किराया भुगतान करने के लिए, कार्डधारकों को रेडजिराफ प्लेटफॉर्म पर एक खाता बनाना होगा और अपने किराये के एक्रीमेंट और सहायक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसल्ड बैंक के को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड स्वीकार्य होंगे।
क्रेडिट कार्ड से रेंट चुकाने के लाभ
को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप अपना नकदी बचा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है।
इस तरह से किराये के पैसे को कहीं निवेश या बैंक में रखकर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए भुगतान को आप ईएमआई में बदल सकते हैं।
इसका मतलब यह हुआ कि आप किरया को भी ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं।
-क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।