रायपुर

महासमुंद: गुम बालिकाओं के दस्तयाब पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम की उद्घोषणा सूचना देने वालो को 5000-5000 नगद इनाम की घोषणा

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा बालिकाओं के संरक्षण एवं उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलें के गुम बालिकाओं की पता तलाश एवं खोजबीन हेतु संभव प्रयास किया जा रहा है। गुम बालिकाओं की पतासाजी कर शीघ्र दस्तयाब करने हेतु जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारी, मानव तस्कर सेल को निर्देशित करने के साथ ही आमजनों से भी सहयोग अपेक्षित है।

जिलें में गुम बालिकाओं का अनुविभाग महासमुंद के 10 प्रकरण, अनुविभाग बागबाहरा के 02 प्रकरण, अनुविभाग पिथौरा के 02 प्रकरण एवं अनुविभाग सरायपाली के 04 प्रकरण पंजीबद्ध है। जिसपर पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा अपहृत बालिकाओं का दस्तयाब हेतु प्रत्येक प्रकरणों पर 5000- 5000 रूपयें का नगद ईनाम का उद्घोषणा किया गया है।

अपहृता बालिका एवं आरोपी के संबंध में कोई व्यक्ति सूचना देता है। जिससे आरोपी की गिरफ्तार व बालिका का सकुशल बरामद किया जा सके (सूचना देने वाले व्यक्तिओं का नाम सर्वथा गुप्त रखा जाऐगा) ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा 5000/- (पांच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा, सम्पर्क हेतु पुलिस कंट्रोल रूम महासमुंद का

मोबाईल नं.94791-92399(कंट्रोल रूम महासमुंद)

Back to top button