बसना: कुछ रसूखदारो और संपन्न लोगो के बिच बंट गया भंवरपुर का पुरैना तालाब, बड़े लोगो और पूर्व सरपंच ने मिलीभगत कर तालाब मे बनाया लम्बा चौड़ा काम्प्लेक्स, अब तालाब होगा कब्ज़ा मुक्त.

देशराज दास बसना/भंवरपुर: ज्ञात रहे भंवरपुर स्थिति पुरैना तालाब पर स्थित व्यवसायिक परिसर के दुकानदारों को नायब तहसीलदार भंवरपुर द्वारा कब्ज़ा हटाने का नोटिस दिया गया है, इसके पूर्व नायब तहसीलदार अर्पण कुर्रे द्वारा गांव के 60 से अधिक कब्जो को नियमानुसार कार्यवाही कर हटाया गया है।
ज्ञात रहे भंवरपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई थी जिस पर आगे की कार्यवाही लंबित है, फिलहाल गांव मे इतना ज्यादा अवैध कब्ज़ा हो गया था की मुख्य मार्ग पर भी आवागमन बाधित हो रहा था, वर्तमान, जिसे नायब तहसीलदार सुधारने का प्रयास कर रहे है, इसी क्रम मे भंवरपुर के रसूखदारों के अवैध काम्प्लेक्स पर भी कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार द्वारा कब्ज़ा नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद रसूखदारों मे हड़कंप मचा हुआ है, जिसके बाद तरह तरह के बयान सामने आ रहे है।
कब्ज़ाधारी अब दुकानों को पंचायत की संपत्ति बताने लगे है जबकि इस सम्बन्ध मे पंचायत के कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।
सहानुभूति के नाम पर प्रशासन के कार्रवाही पर दबाव बनाने का प्रयास??
ज्ञात रहे जब से नायब तहसीलदार अर्पण कुर्रे द्वारा अवैध कब्जो कर कठोर कार्यवाही का संकेत दिया गया है भंवरपुर के रसूखदार कब्ज़ाधारियों ने इस मामले पर सहानुभूति लेने का प्रयास शुरू कर दिया है, कज्बाधारी इस निर्माण को पंचायत द्वारा निर्मित बताने का प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दुकानों निर्माण एक पूर्व सरपंच और उनके समर्थको द्वारा किया गया है जिसमे से कुछ को गांव के ही रसूखदारों को बेच के पैसा बनाया तथा कुछ को अपने लोगो मे बंदरबाँट कर एक दुकान पूर्व सरपंच द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के नाम खुद ही रखने की बात सामने आ रही है।
ज्ञात रहे किसी अवैध काम्प्लेक्स से लग कर शासकीय सम्पत्ति अटल व्यवसायिक परिसर जो पूर्व मे कब्ज़ाधारियों को आबन्तिट किया गया था, अधिकांश ने उक्त शासकीय संपत्ति को बेच दिया है जो अपने आप मे एक आपराधिक कृत्य है अब देखना है प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है।
इस संबंध में और भी जानने के लिए नायब तहसीलदार अर्पण कुर्रे को फोन के माध्यम से संपर्क किया गया परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।