महासमुंद

महासमुंद: जमीन बटवारे को लेकर बड़े भाई ने फावड़े से सर में किया वार

बड़ी खबर महासमुंद से आ रही है जहाँ जमीन विवाद को लेकर परिवार में रापा (फावड़ा) से मारपीट किये है जिसमे

महासमुंद: प्रार्थिया ममता यादव बताई की वह वार्ड नं 14 लालवानी गली महासमुन्द की रहने वाली है वह बताई की उसके पति लोग वर्तमान में 05 भाई हैं जिसमे किशन, चंदन यादव , भीखम यादव , ललीत यादव , देवचरण यादव एवं मेरे सास ससुर ईमली भाठा वाले मकान में रहते है।

एवं मनोज यादव शंकर नगर में रहता है , प्रार्थिया का परिवार और संतोष यादव का परिवार लालवानी गली वाले मकान में रहते है, उनके बीच में जमीन बटवारा का विवाद पहले से चलते आ रहा है। दिनांक 11.11.2022 को वह और उसका छोटा लडका अमन यादव ईमली भाठा निजी काम से अपने सास ससुर के पास गये थे।

तभी करीब 10 बजे उसका लडका अमन बताया कि पिताजी के साथ बडे पापा एवं चाचा मारपीट कर रहे है, तब वह और उसका लडका अमन तुरंत लालवानी गली वाले घर में करीब 10:15 बजे आकर देखे तो जमीन बटवारा की बात को लेकर उसके जेठ संतोष यादव एवं उसका लडका मुकेश यादव तथा मनोज यादव सभी मिलकर एक राय होकर प्रार्थिया के पति से वाद विवाद कर जान से मारने की धमकी देते हुये जेठ ने उनके घर के आंगन में रखे रापा से मेरे पति मारा तथा मुकेश यादव एवं मनोज डंडा से मारपीट किये है।

मारपीट करने से उसके पति के दोनो पैर एवं मुंह होठ के पास चोटे आयी है। तथा उसके पति को डायल 112 से ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराये है जिसका ईलाज चल रहा है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button