बसना
बसना: गांव में घरेलू विवाद: ससुर ने बहू को दी जान से मारने की धमकी,मामला दर्ज

बसना। ग्राम ताला निवासी एक महिला ने अपने ससुर पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह गृहणी है और कक्षा आठवीं तक शिक्षित है। दिनांक 11 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7 बजे जब वह घर पर थी, उसी दौरान घरेलू विवाद को लेकर उसके ससुर रोहित चौहान ने उसे मां-बहन की अश्लील गालियां दीं। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे घर से बाहर निकाल देने और जान से मारने की धमकी दी।
घटना के समय पीड़िता के पति मिलन चौहान ने पूरे घटनाक्रम को देखा और सुना। महिला ने थाना पहुंचकर अपने ससुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।