दिपावली में सुरक्षा की चमक: थाना बसना ने जनता से की सतर्क रहने की अपील
दिपावली पर्व को लेकर थाना बसना हुआ अलर्ट — सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने जनता से अपील

देशराज दास बसना। आने वाले दिनों में दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज जैसे प्रमुख त्यौहारों को देखते हुए थाना बसना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर ने समस्त क्षेत्रवासियों, व्यापारियों और संगठनों से अपील की है कि त्यौहार के दौरान सतर्कता और सहयोग बनाए रखें ताकि पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।
थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर ने कहा कि कई परिवार अपने पैतृक निवास स्थान पर जाने के लिए घरों में ताला लगाकर जाएंगे। ऐसे में घर खाली छोड़ने से पहले या तो कोई चौकीदार रखें, अथवा स्थिति की जानकारी थाना बसना को दें।
साथ ही नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि यदि किसी क्षेत्र में कोई अज्ञात व्यक्ति, फेरीवाला, मूर्ति या पूजा-सामग्री बेचने वाला दिखे तो तत्काल थाना बसना को सूचित करें।
व्यापारिक एवं ज्वेलर्स संगठनों से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने दुकानों में आने वाले प्रत्येक ग्राहक की पहचान सुनिश्चित करें। किसी संदिग्ध व्यक्ति या ठगी की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु व्यापारियों से अपील की गई है कि दुकान के बाहर अनावश्यक भीड़ न होने दें। ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यक्ति या गार्ड की नियुक्ति करें ताकि बसना नगर के मार्गों में बाधा न उत्पन्न हो।
थाना प्रभारी ने पटाखा विक्रेताओं को भी दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे केवल निर्धारित स्थान पर ही बिक्री करें। अपने स्थल पर फायर ब्रिगेड या पानी का टैंकर जैसे सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें तथा किसी नाबालिग बच्चे को दुकान में न बैठाएं।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति प्रदर्शन या दिखावे के उद्देश्य से पटाखों को मौके पर जलाने से बचे।
थाना बसना ने नागरिकों, व्यापारियों और संगठनों से अपील की है कि इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी मिलकर दीपावली पर्व को शांति, सुरक्षा और आनंद के साथ मनाएं।
उन्होंने यह भी की थाना बसना — सुरक्षा और विश्वास के लिए सदैव तत्पर रहेगा