महासमुंद
कोरोनाकाल मे स्कूली बच्चों की पढ़ाई के लिए शुरुवात की नई पहल,लाउडस्पीकर के माध्यम हो रही पढाई

महासमुंद /बसना 05 अगस्त। एक ओर देश कोरोना कोविड 19 वैश्विक महामारी समस्या से ग्रसित है।जिसके कारण अर्थब्यवस्था ,स्वास्थ और शिक्षा पर इसका विपरीत असर भी पड़ रहा है।
इसको पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर प्रयास भी कर रही है।महासमुन्द जिले के बसना विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बनडबरी में कल प्राथमिक शाला में बच्चो के माता पिता को पुस्तक वितरण किया गया साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से प्राथमिक शाला में गायत्री पूर मैं पढ़ाई प्रारंभ किया गया.