अपराधमहासमुंद

किशनपुर 9 शिकारियों ने मिलकर हथिनी को मारा था, 7 गिरफ्त में आए, लंबे समय से कर रहे जंगल में शिकार

महासमुन्द/पिथौरा। वनमण्डल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पिथौरा में दिनांक 26/09/2020 की सुबह सूचना मिलने पर ग्राम किशनपुर नगेड़िया डिण नारंगी क्षेत्र कक्ष कं . 491 के पास विद्युत करेंट लगाकर वन्यप्राणियों के शिकार करने हेतु जी.आई. तार बिछाया गया था । विद्युत करेंट से वन्यप्राणी मादा हाथी की मृत्यु हो गई । मुखबिर की गुप्त सूचना मिलने पर वन अमले तथा सुरेश नवरंग डॉग स्क्वाइड प्रभारी अचानकमार टाइगर रिजर्थ के व्दारा ग्राम किशनपुर एवं रामपुर ( सीपापारा ) छापामार की कार्यवाही की गई ।

जिसमें आरोपीगण ग्राम किशनपुर निवासी 1 , मखियार यादव पिता परदेशी यादय उस 36 वर्ष किशनपुर के घर से घर से विद्युत तार , हुकिंग करने का बांस , लकड़ी खूटी जप्त 2. गौरीशंकर पिता सन्यासी उन 43 वर्ष , ग्राम रामपुर ( टीपापारा ) को व्दारा बोये बोये गये मूंगफल्ली टिकरा में 01 नग मादा हाथी मृत जप्त 3. सहदेव पिता लाला सन्म 45 वर्ष , ग्राम किशनपुर के भरी मूगफल्ली टिकरा में स्थित विद्युत खबे ( 11 के.व्ही ) पर भरी में कांच शीशी परन र नंगा तार का का छोटा टुकडा लपेटा हुआ जप्त । 4. नरोत्तम साहू पिता जगत साहू , ग्राम किशनपुर से बांस खूटी शिकार में प्रयुक्त जप्त 5 सिरपत पिता पैतराम बरिहा उन्म 27 वर्ष , ग्राम किशनपुर से बांस खूटी शिकार में प्रयुक्त जप्त 6. अमृतलाल पिता हरिराम यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम किशनपुर के व्दारा बताये गये घटना स्थल से वन्यप्राणी मृत भालू के अवशेष अंग जप्त 7 अशोक पिता रसिक बुड़ेक ग्राम किशनपुर के घर से बांस की खूटी जप्त ( फरार ) 8 , जयनाथ पिता कसी ग्राम लक्ष्मीपुर के घर से जी.आई.तार एवं बांस खूटी जप्त ( फरार ) 9 , निराकार पिता आशाराम बरिहा , उम्र 45 वर्ष , ग्राम किशनपुर के घर से नंगा विद्युत तार लकड़ी खूटी , कांच शीशी जप्त।

उक्त सामाग्री जप्त कर पी.ओ. आर . कं . 9696/16 दिनांक 26/09/2020 एवं 9696/17 दिनाक 27.09.2020 जारी किया गया । उपरोक्त आरोपियों के व्दारा विद्युत करेंट के व्दारा वन्यप्राणी मादा हाथी एवं भालू 01 नग का शिकार करना स्वीकार उस अ वर्ष उपरोका अपराधियों के विरूद्ध वन्यप्राणी ( संरक्षण ) अधिनियम 1972 , की धारा 9 , 39,50,51 . एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के अंतर्गत उल्लंघन करने पर कार्यवाही कर प्रथम श्रेणी न्यायालय पिथौरा में प्रस्तुत किया जा रहा है ।

तलाशी के दौरान श्री सी.के. टिकरिहा , उप वनमण्डलाधिकारी पिथौरा , श्री यू.आर. बसंत . सहायक वन सरक्षक , सह परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा श्री एम.एल. प्रजापति . उप वनक्षेत्रपाल , श्री सत्येन्द्र कश्यप , वनपाल , श्री विरेन्द्र बंजारे , वनरक्षक श्री सीताराम धुव , वनरक्षक , श्री गुरूचरण मिश्रा , बनरक्षक , श्री दिनेश शर्मा , वनरक्षक , श्री दिनेश ठाकुर रक्षक , श्री जयसिंह भोसले , वनरक्षक , श्री दीनाराम डडसेना , वनरक्षक श्रीमती दीपिका रात्रे , वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिकों की उपस्थिति में कार्यवाही कि गई

Back to top button