बसना

चेतन दीवान ( बबलू ) प्रतिभावान युवा का पहचान।

मोहन साव बसना। अपने टैलेंट से अपने क्षेत्रों में बनाया पहचान। इसलिए इतने कम उम्र में लोग करते हैं सम्मान। ग्राम पंचायत कौहाकुड़ा ( पिथौरा ) का एक ऐसा लड़का जिसका पूरा गांव करता है तारीफ और उसके टैलेंट का करते है सम्मान चेतन दीवान बचपन से कला संस्कृति और सभ्यता के प्रति अपना प्रतिभा गांव वालो के बीच लाते रहता है।

और हर वर्ष श्री गणेश जी की मूर्ति अपने मोहल्ले के साथियों सहित मिलकर स्थापित करते है। और कला संस्कृति में हर साल अपने टैलेंट जैसे नवरात्र में ढोलक ( मांदर ) में बहुत अच्छा सेवा भजन में अपनी प्रतिभा दिखाता है। जिसे देख गांव वाले अपने पिछले यादों को ताजा करते हैं। और इतने कम उम्र बड़ी पहचान सबके दिलो में राज करता है जो सच्चे दिल से हर कार्य को करता है।

इनके साथी भी इनका साथ ऐसे निभाते है जैसे कई जन्मों का दोस्तो का रिश्ता है। ऐसे प्रतिभावान युवा आने वाले भविष्य में गांव और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करेगा। जिसे अब राज्य स्तरीय पर लोग सम्मान देंगे। गर्व महसूस करते है ग्राम पंचायत कौहाकुड़ा ।

और चेतन दीवान ने बताया कि आगे अपने युवा वर्ग में और नए सिरे के साथ कुछ नया करने का प्रयास है। जिससे देश विदेश में भी अपना पहचान बनाने में कामयाब होगा। इसके मित्रगण वीरेंद्र यादव, धनेश यादव, तेजराम दीवान, मोहित यादव, सागर दीवान और उसका छोटा भाई डेवेश दीवान ( छोटू ) भी साथ देता है हमेशा। और उनके सपोर्ट में सेतराम साहू, चमन यादव उनका मार्गदर्शन करते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!