पिथौरा

नाबालिग लड़का मोटर सायकल लेकर हुआ लापता

महासमुंद। सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम चारभांठा वार्ड क्रमांक 06 से नाबालिग लड़के की अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले जाने की बात सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार पदुम यादव पिता बलीराम यादव उम्र 15 वर्ष 11 माह 7 अक्टूबर 2020 से रात्रि 11.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य् घर मे बिना बताये घर के मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EA 3166 को लेकर कही चला गया.

परिजनों को शंका है कि पदुम यादव को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया है. गुम इंसान क्रमांक 18/2020 पर से अपराध धारा 363 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है.

Back to top button
error: Content is protected !!