महासमुंद
जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सेवाएं सोमवार से फिर शुरू

महासमुंद 15 अगस्त. जिला चिकित्सालय में किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क डायलिसिस की व्यवस्था फिर से सुचारु रूप से शुरू हो जायेंगी । कुछ दिन पहले तकनीकी खराबी आ जाने से चलते डायलिसिस सेवाएं आंशिक रूप से बाधित थी।
जिला चिकित्सालय प्रबंधन एवं डायलिसिस मशीनरी का रख-रखाव करने वाली संस्थाओं के त्वरित प्रयासों से वक्त रहते इसमें सुधार कर लिया गया है।सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.के. परदल से मिली जानकारी के अनुसार और डायलिसिस यूनिट के प्रभारी श्री सभ्यसांची राय ने स्पष्ट किया कि जिला चिकित्सालय में सोमवार 17 अगस्त 2020 से डायलिसिस की सेवा सुविधाएं पुनः आरम्भ हो जाएंगी। इस ओर चिकित्सालय प्रबंधन ने किडनी रोग से ग्रसित मरीज़ों का बेहतर उपचार स्थानीय स्तर पर हो सकेगा ।