छत्तीसगढ़
व्यापारी के पुत्र का आधी रात अपहरण, आईपीएल मैच सट्टे के लेनदेन को लेकर हुआ अपरहण

राजनांदगाँव। सोमानी इलाके में उड़ता पंजाब ढाबा संचालक बलजीत सिंह सेठिया के 17 साल के नाबालिग बच्चे का अपहरण, IPL मैच में हारे पैसों की देनदारी के चलते रायपुर भिलाई के खाईवालों के द्वारा अपहरण की आशंका? सोमनी थाने में धारा 363,364A,384 का अपराध दर्ज हुआ है 17 साल के नाबालिग की तलाश में दुर्ग,राजनांदगाँव पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी