बसना: नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से श्रीमती तुलसी गौतम बंजारा ने भरा नामांकन

देशराज दास बसना: कांग्रेस पार्टी द्वारा नगरीय निकाय चुनावों के लिए अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद बसना नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी श्रीमती तुलसी गौतम बंजारा ने अपना नामांकन दाखिल किया इस अवसर पर श्रीमती तुलसी गौतम बंजारा ने बताया उन पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
तथा भारी बहुमत से जीत दर्ज करने की बात कही आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए काम किया जाएगा, सभी आवासहीन एवं झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने तथा नगर विकास के लिए हर प्रयास किया जाएगा।
आपको बतादे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में स्थानीय बसना लोकल बस्ती से बहुत ही प्रमुख व्यक्ति रहे लगातार सात बार ग्राम पंचायत बसना के पंंच रहे स्वर्गीय बरमु नायक की बहु एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता गौतम बंजारा की पत्नी श्रीमती तुलसी बंजारा ने अपना नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जमा किया है ।
श्रीमती तुलसी बंजारा ने अपनी लोकप्रियता और जनता के साथ गहरा जुड़ाव उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। श्रीमती तुलसी बंजारा की छवि साफ-सुथरी और जनता उनके प्रति विश्वास व्यक्त कर रही है।