छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कांकेर के पत्रकार के साथ हुवे घटना के आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही करवाने की मांग की है

महासमुंद। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कांकेर के पत्रकार के साथ हुवे घटना के आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही करवाने की मांग की है श्री तिवारी ने कांकेर की घटना की निंदा करते हुवे कहा कि यह घटना चिंताजनक है
साथ ही,प्रदेश में बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले,पत्रकारिता का धर्म निभाते पत्रकार साथियों को प्रताड़ित करने दर्ज किए जा रहे फर्जी प्रकरणों की भी निंदा की ।
उपरोक्त प्रकरणों पर उच्चस्तरीय जांच करवाकर पत्रकार साथियों को सुरक्षा प्रदान की जाए,
श्री तिवारी ने कहा कि अधिमान्यता नियम बन गया है पर तहसील के साथियों को इसका लाभ नही मिल रहा है इस पर त्वरित कार्यवाही करवाने का कष्ट करें।साथ ही सम्माननिधि योजना का लाभ ग्रामीण पत्रकारों को भी मिलना चाहिए जैसे नियमो में उचित सुधार करवाने करवाने की मांग की है।