देश-विदेश

बिग ब्रैकिंग:अब राशन के लिए नही पडेंगी राशनकार्ड की जरूरत, बदले गए इसके नियम

नेशनल डेस्क। राशनकार्ड को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया लगातार जारी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दिशा में काम कर रही है। आधार से लिंक (Link to Aadhaar) हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को राशन दुकान पर राशनकार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राशनकार्ड के नंबर से ही दुकानदार उपभोक्ताओं को उसके हिस्से का राशन दे देगा।

बतादें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) लागू करने के बाद से ही ऐसे लाभार्थी (Beneficiary) जिनके पास राशनकार्ड नहीं थे, उन्हें भी निशुल्क: राशन देने की घोषणा किया गया था। दिल्ली सहित अन्य सभी राज्यों में और केंद्रशासित (Union Territory) प्रदेशों में भी इस आदेश का पालन करते हुए निशुल्क: राशन दे रहे थें। यह योजना पहले तीन महीने के लिए लागू किया गया था जो अब केंद्र सरकार ने नवंबर तक बढ़ा दिया गया हैं

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 30 जून 2020 को राष्‍ट्र के नाम किए गए अपने संबोधन में देश की मौजूदा स्‍थितियों और आगामी महीनों में देश में होने वाले त्‍यौहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) का आगामी 5 माह यानी नवंबर 2020 तक विस्‍तार कर दिया था। इसके तहत देश के 80 करोड़ से अधिक लाभुकों को उनकी मासिक पात्रता के अलावा प्रति व्‍यक्ति 5 किलो गेहूं अथवा चावल तथा प्रत्‍येक परिवार को 1 किलो चना उपलब्‍ध कराया जाना जारी रहेगा।

Back to top button