बसना

बसना: श्री राम कथा जीवन में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करती है: भाजपा नेता डॉ.एन.के.अग्रवाल

बसना. ग्राम रेमड़ा में आयोजित दो दिवसीय श्री रामायण कथा कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम संचालक भाजपा नेता डॉ.एन.के.अग्रवाल शामिल हुए एवं अतिथियों के साथ भगवान श्रीरामचंद्र के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की।

डॉ.एन.के.अग्रवाल संबोधित करते हुए कहा कि राम कथा जीवन में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रतिदिन एक घंटा राम के लिए प्रदान करें तो व्यक्ति जन्म-जन्म तक सुख भोगेगा। ईश्वर चाहते हैं कि आप शुद्ध अंत:करण से उनके पास आएं। प्रभु के पास जो स्वच्छ भाव से जाता है उसका कल्याण अवश्य होता है. उन्होंने ग्रामवासियों को श्री रामायण कथा आयोजित करने पर बधाई दी एवं ऐसे धार्मिक आयोजन हमेशा करते रहने की बात कही जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो।

इस अवसर पर वेणुधर थनापति, ग्राम गौटिया शौकिलाल बगर्ती, दयाल सिंह परमार, शारदा सिन्हा, ममता सेठ, तपस्विनी सेठ, कांती यादव, गोपाल पटेल, मधू सिदार, पंचराम परमार, ननकु यादव, सकिर्तन यादव, उषत पटेल, यशकुमार सिन्हा, तुलाराम नेताम, गनपत सेठ, बलीराम दाऊ, ठाकुर यादव, गौतम यादव, गोवर्धन यादव,गजानंद यादव, जधु भोई सहित बड़ी संख्या में रामभक्त श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!