महासमुंद

किसानों के हित में नहीं कृषि विधयक:रमेश बसना

महासमुंद। केंद्र सरकार के कृषि विधायक को लेकर प्रदेश सचिव राजीव गांधी संगठन कांग्रेश एवं युवा नेता बसना रमेश दास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सदन में कृषि उत्पादन व्यापार एवं वाणिज्य संवर्धन विधायक और किसान सशक्तिकरण एवं संरक्षण विधेयक पारित किए जाने को किसानों के हित में ना बताते हुए इसे देश के किसानों और कृषि मंडियों के व्यापारियों के लिए काला कानून बताते हुए निंदा की युवा कांग्रेस नेता कहा कि यह फैसला पूरी तरह से किसान एवं राष्ट्र विरोधी है.

एक तरफ सरकार जहां किसानों की आय दुगनी करने की बात करती है वहीं दूसरी और उक्त काले कानून को संसद में लाकर पारित कर आती है जिसे देश और प्रदेश के करोड़ों अन्नदाता के अधिकारों का हनन होगा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पारित किया गया है बसना के युवा नेता ने कहा यह सत्य है सत्य है कि किसी से छुपा हुआ नहीं कि इस भयंकर महामारी के समय में भी देश के किसानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना फसलों का निरंतर उत्पादन किया और हमारे देश में आर्थिक संकट के बाद भी करोना काल में केवल कृषि ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिस का उत्पादन नहीं गिरा हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि विशिष्ट शक्ति का उपयोग करते हुए उक्त काले कानून को देश हित में निरस्त निरस्त कराएं

Back to top button