छत्तीसगढ़ स्टेट विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित शहर जोन महासमुंद के नवीन सहायक यंत्री कार्यालय का शुभारंभ

महासमुंद। आज छत्तीसगढ़ स्टेट विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित शहर जोन महासमुंद के नवीन कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। विभाग के अधीक्षण यंत्री महासमुंद पी एल सिदार ने कार्यालय का रिबन काटकर शुभारंभ किया, और भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना की। नवीन कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कार्यपालन यंत्री महेश नायक, सहायक यंत्री शहर जोन एल.आर सिदार, जेई संजय भगत, टी.आर.वर्मा, राधा चंद्राकर, अश्वनी तिवारी, निलेश आदित्य, अमर सिंह पटेल मौजूद रहे। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर अधीक्षण यंत्री पीएल सिदार ने कहा कि, महासमुंद शहर के अंतर्गत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु सहायक अभियंता कार्यालय शहर जोन के सुविधाओं का विस्तार करते हुए नवीन भवन का निर्माण किया गया है।
नवीन भवन में एटीपी काउंटर में बैठक की सुव्यवस्था एवं कार्यालय का सुव्यवस्थित बैठक, उपभोक्ता सेवा एवं पार्किंग की व्यवस्था करते हुए जीर्णोद्धार किया गया है। ताकि कार्यालय में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा का सामना करना ना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को मकर सक्रांति की बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता महेश नायक ने सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि, सुव्यवस्थित संचालन हेतु भवन का पुनः निर्माण किया गया है, ताकि सेवाओं में विस्तार हो सके। कार्यालय में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को उचित सेवा देने के लिए उन्होंने सहायक अभियंता की निर्देशित किया।