देश-विदेश

ड्रग्स मामले में 26 सितंबर को होगी सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से NCB शुक्रवार को करेगी पूछताछ

मुम्बई। ड्रग्स केस में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण से NCB शुक्रवार को पूछताछ करेगी. वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी. इस केस में अभी और भी कई नामों का खुलासा हो सकता है.

दीपिका पादुकोण गोवा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गई है. उनके साथ पति रणवीर सिंह भी मौजूद हैं. टार्टर्ड विमान से दीपिका मुंबई आ रही हैं. उनके साथ उनकी मैनेजर करिश्मा भी हैं.

ड्रग्स केस में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को कोर्ट से अभी किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है. अब 29 सितंबर को ये फैसला होगा कि रिया को बेल मिलती या फिर उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा.

Back to top button