महासमुंद

बसना शासकीय शराब दुकान में फिर से बेचीं गई एक्सपायरी बीयर, पुलिस में की शिकायत

महासमुंद/बसना। शासकीय शराब दुकान बसना में एक्सपायरी बीयर बेचे जाने की शिकायत बसना पुलिस थाना में की गई है।

बता दे कि बसना शराब दुकान में एक्सपायरी बीयर बेचे जाने की जानकारी विगत दिनों से मिल रही थी, जिसका खुलासा करने के लिए एक मीडियाकर्मी व अन्य युवक जब बसना शराब दुकान से बीयर ख़रीदने भेजा गया तो उन्हें एक्सपायरी बीयर दी गई। जिसमें 19 मई 2020 का दिनांक अंकित है।

  • एक्सपायरी डेट की शराब पकड़ने गई पुलिस खाली हाथ लौटी, न जांच न कार्यवाही!
  • शासकीय शराब दुकान में फिर से बेचीं गई एक्सपायरी बीयर, पुलिस में की शिकायत.

जिसके पाश्चत मीडियाकर्मी ने शराब दुकान के कर्मचारी से इस सम्बंध में पूछा तो उन्होंने अनेक प्रकार का प्रलोभन दिया और मामले को दबाने का प्रयास किया गया। जैसे ही वह मामला वाट्सएप ग्रुप व स्थानीय मीडिया को खबर हुआ तो मौके में पहुंचे। जिसके बाद जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एएसपी श्रीमती मेघा टेमभूकर, एसडीएम कुणाल दुदावत, एसडीओपी विकास पाटले, आबकारी विभाग के आला अधिकारी व बसना पुलिस को सूचित किया गया। लेकिन किसी भी अधिकारी ने प्रमुखता से संज्ञान लेने के बजाए कार्यवाही का आश्वासन देकर पल्लाझाड़ दिया गया। वही दूसरी तरफ बाहरी लोगों के शराब दुकान सम्हालते ही शहर में ओवररेट और कमीशन पर अवैध शराब बेचने की भी चर्चाएँ होने लगी।

जांच करने से रोका, खाली हाथ लौटी बसना पुलिस

इधर बसना पुलिस के अधिकारीयों ने यह कहते हुए कार्यवाही करने से मन कर दिया कि शराब दुकान आबकारी विभाग के अंतर्गत आता है इसलिए कार्यवाही नहीं कर सकते. मौके पर जब बसना पुलिस अधिकारी पहुंचे तो शराब दुकान के कर्मचारियों ने दुकान का शटर गिरा दिया गया, शायद उन्हें पता था कि नियम के अनुसार पुलिस को भी उस कक्ष के अन्दर घुसने के लिए अनुमति लेनी होगी. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बिना कार्यवाही के वापस लौट गई.

आबकारी अधिकारी ने कहा ‘जो करना है कर लो’

एक्सपायरी बीयर बेचने के मामले जब शिकायत हुई तो स्थानीय आबकारी उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा ने मीडिया से दुर्व्यवहार करते हुए कहा जो करना है कर लो। जिसके पाश्चत जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क किया गया तो टीम भेजकर कार्यवाही करने की बात कही गई लेकिन अंततः कोई भी अधिकारी शराब दुकान बसना देखने तक नहीं पहुंचा। वहीं शराब दुकान के कर्मचारी को जब किसी का फोन आया तब एक्सपायरी बीयर बेचना बंद कर दिए।

एक्सपायरी बीयर बिक्री करने की शिकायत मिली है, आबकारी विभाग वाले आए नहीं हैं जब आएंगे तभी कार्यवाही की जाएगी।
सिकंदर भोई
एएसआई, पुलिस थाना बसना

Back to top button