अपराधमहासमुंद

मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी संदीप बाघ‍ गिरफ्तार

आरोपी के कब्ज से बरामद मो0सा0 हीरो एचएफ डिलक्स क्र. CG 06 GM 9508

महासमुंद/बागबाहरा: पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भूरकर साहू व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा श्री कपिल चन्द्रा द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को शहर एवं देहात में हो रही चोरी की रोकथाम करने एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर दिनांक 06/07/2022 को प्रार्थी अपने मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्र CG 06 GM 9508 से आदित्य अस्पताल बागबाहरा ‍ड्यूटी गया हुआ था

रात्रि 11.00 बजे डियुटी से वापस आकर अपने मोटर सायकल को मकान के बाहर खड़ी कर घर अंदर चला गया जब सुबह 05.00 बजे उठकर देखा तो प्रार्थी के मोटर सायकल बाहर में नही था आसपास पता तलाश किया पता नही चला प्रार्थी के मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्र CG 06 GM 9508 जिसका चेंचिस नंबर MBLHAR233JHG14980 इंजन नंबर HA11ENJHG21618 कीमती 15000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 132/2022 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान पता साजी करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला ‍जिसे चोरी करने के संबंध में पूछताछ करने पर टाल मटोल करने लगा कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी संदीप बाघ पिता तेजू बाघ उम्र 19 साल साकिन लाठोर थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्र CG 06 GM 9508 कीमती करीबन 15,000 रूपये को बरामद किया गया आरोपी संन्दीप बाघ को समय सदर में गिरफ्तार किया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक भूपेंद्र चंद्राकर, आरक्षक शंकर ठाकुर ,एकलब्य बैस का विशेष योगदान रहा।

इसे भी टच करें और पढ़े
1. आज अग्रवाल नर्सिंग होम में यूरो सर्जन डॉ.योगेश बारापात्रे 15 जुलाई को उपस्थित रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं
2. अग्रवाल नर्सिंग होम में छाती,शवास एवं टी बी रोग विभाग एव कोविड एवं पोस्ट कोविड से जुड़ी समस्याओं का परामर्श हेतु डॉ. दीपेश मस्के16 जुलाई को उपस्थित रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं
3. अग्रवाल नर्सिंग होम में पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुपम महापात्रा ​16 जुलाई को उपस्थित रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं

Back to top button