Uncategorized

भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जा रहा सेवा सप्ताह कार्यक्रम

महासमुंद/बसना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज पिरदा मंडल में मंडल अध्यक्ष अम्बु पटेल , बसना विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी मुकेश जोशी ने शोसल डिस्टेंसी का पालन करते हुए बैठक आहूत की जिसमे पार्टी द्वारा रक्तदाताओ की सूची तैयार करना तथा सेवा सप्ताह के आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी गई मुकेश जोशी से सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की अपने अपने ग्रामो के अधिक से अधिक युवा वर्ग को रक्तदान हेतु प्रेरित करे तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सोसिअल डिस्टेंसी का पालन करते हुए सफल बनायें।

इसमे प्रमुख रूप से महामंत्री राजकुमार पटेल, सेतकुमार कानूनगो आलेख प्रधान, दीनबंधु प्रधान ,इंदल साव, ताराचंद प्रधान, इमामुद्दीन शेख, युवा मोर्चा अध्यक्ष बसंत , महामंत्री मनीराम निषाद, सुभाष बंजारा, सुरेश पांडे ,राजकुमार चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित

Back to top button