महासमुंद
महासमुंद जिले में आज 38 पॉज़िटिव की पुष्टि

महासमुंद 07 सितम्बर.आज ज़िला महासमुंद से 36 लोगों के कोरोना वायरस पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है। जिले के आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक 25 महासमुंद से है । बसना से 8, बागबाहरा से 4 और एक पिथोरा से कोरोना पॉज़िटिव की जाँच रिपोर्ट आयी है । इनमें 15 महिलायें क़ोरोना से पीड़ित पायी गई है । आज की कोविड जाँच रिपोर्ट में 4 साल के बालक भी जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । तो वही 62 साल की महिला भी पॉज़िटिव है.