Uncategorized

महासमुन्द जिले में कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले से 24 कोविड-19 के मरीज मिले

महासमुंद 07 सितम्बर। महासमुंद जिले में कल संदिग्ध मरीज़ों की कोविड-19 की जांच निरंतर की जा रही है । कोविड-19 की एंटीजन (antigen ) से की गई जाँच रिपोर्ट में जिले से अभी तक 24 कोविड-19 पॉज़िटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई है ।

जाँच रिपोर्ट 24 में महासमुंद क्षेत्र से सबसे अधिक 12 मरीज मिले है,जो इमली भाठा गणेश आट्टा चक्की,हिमालया पार्क,बीटीआई रोड,पुराना रावण भाठा से है बागबाहरा क्षेत्र से 05 सरायपाली से 03 और पिथौरा क्षेत्र से 04 पॉज़िटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई है। आज मिले जाँच रिपोर्ट में 24 मरीज में से 20 पुरुष और चार महिला है

Back to top button