बसना
बसना: लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाकर गिरने से व्यक्ति की मौत

बसना: दिनांक 11.10.2022 को पुलिस को सुचना दिया गया कि निरंजन साहू शादी में पिरदा जीजा अशोक यादव के यहां अपने मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स क्रमांक सी.जी CG 06 GF 5219 को स्वयं लापरवाहीप पूर्वक चलाते जा रहा था।
कि ग्राम जोगी दादर के पास मोटरसाइकिल से गिर जाने से उसके सिर एवं पैर में गंभीर चोट आने से उसे 112 द्वारा इलाज हेतु सी.एस.सी बसना लाए थे जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गया रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर पंचनामा कारवाई में लिया गया ।