छत्तीसगढ़महासमुंद

मोदी सरकार वैक्सीन उपलब्ध नही करवा भाजपा से नौटंकी करवा रही : अंकित

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष रहे व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि वर्तमान संकट के समय में लगातार मोदी सरकार ने राज्यों को संकट में डाल कर बजाए के निकालने के और उलझाने का काम कर रही है । बिना टीके उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाए रेजिस्ट्रेशन करवा,मानव समाज के मन में पीड़ा की पराकाष्ठा पैदा कर रही है ।

पहले खुद 150 रुपये में टीका खरीदा,फिर उस कंपनी को 3 हजार करोड़ रुपये उत्पादन बढ़ाने दिया, फिर उसी कंपनी के द्वारा जो विदेशों में भी 190,200 से 250 रुपये में टीके उपलब्ध करवा रही है वो यहां राज्यों को 400 और 600 रुपये दो मूल्यों में टीके उपलब्ध करवाने की बात करती है यानी देश एक और मूल्य तीन ।

देश की और श्री भूपेश बघेलजी की मांग पर 18 वर्ष से ऊपर को टीका लगवाने के बात हुई पर अचानक राज्यों को उनके हालात में छोड़ दिया गया और जब राज्यों ने अपनी जनता के लिए अपने खर्च पर टीके लगवाने की बात की तो टीके का मूल्य बढ़वा दिया गया और इस मूल्य वृद्धि पर केंद्र की मोदी सरकार ने चुप्पी साध ली । टीका निर्माता को वाई श्रेणी सुरक्षा दी परंतु वो भी डर कर विदेश भाग गया तो क्या भारत देश आज इतना असुरक्षित हो गया ।
अंकित ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की क्षमता रोजाना लगभग लगभग 4 लाख टीका लगवाने की है ,और कांग्रेस की सरकार की प्राथमिकता तो पूरा प्रदेश है, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वैक्सीन मांगी 50 लाख और मोदी जी से मिलेगी मात्र 3 लाख की खेप वो भी किश्तों में तो उसके लगवाने के कोई तो कार्ययोजना बनाना पड़ेगी ।
अंकित ने सवाल उठाया कि जो मोदी के इंटरनेट में रजिस्ट्रेशन नही करवा सकते तो क्या उन्हें टीकाकरण में टीका लगवाने का कोई अधिकार नही है ।। अंकित ने बताया कि जो भाजपा अंत्योदय कार्ड धारियों को पहले टीका लगवाने पर हाय तौबा मचा रहे है उन्हें जानना चाहिए कि अंत्योदय राशन कार्ड क्या है? अन्‍त्‍योदय अन्‍न एक राशन कार्ड है जो उन परिवारों को जारी किया जाता है जो अत्यंत गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं। अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना (AAY) केंद्र सरकार (अटल बिहारी बाजपेयी) द्वारा 25 दिसंबर 2000 को एक लाख गरीब परिवारों के लिए खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के तहत शुरू की गई एक योजना है।

और इन्ही लोगों को छग में इसी अंत्योदय कार्ड वालों को टीका पहले लगाया जा रहा है क्योंकि ये आर्थिक रूप से कमजौर हैं जो 1200/- का टीका निजी अस्पताल से नहीं लगवा सकते। न ही ये इतने दक्ष है कि इंटरनेट पर वैक्सीन की बुकिंग करवा सकें। इसमें सभी वर्ग के लोग हैं।
इसमें भाजपा के प्रदेश के बड़े नेताओं को आरक्षण की बात करना केवल भ्रम फैलाना है।जो भाजपा वाले इसमें त्राहिमाम मचा रहे हैं अंकित ने उनसे करबद्ध निवेदन किया है कि मोदी जी को बोलिये की तत्काल पूरे टीके की उपलब्धता करवा दीजिए कांग्रेस सरकार सभी को तत्काल लगवा देगी ।

और पुनः मांग दोहराया कि छत्तीसगढ़ राज्य को लगभग ढाई से तीन करोड़ टीकों की आवश्यकता है और राज्य सरकार की क्षमता प्रतिदिन लगभग 4 लाख टीके लगवाने की है अगर वो राज्य सरकार को पूर्व टीके उपलब्ध करवा देगी को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 3 माह में पूरा टीकाकरण सम्पूर्ण कर सकती है । तो छत्तीसगढ़ के भाजपा के सांसद,राष्ट्रीय,प्रादेशिक नेता इसपर सवाल पूछने की जगह भाजपा और मोदी सरकार पर दबाव बनाए और बताएं कि जनता आपकी सोच और सच समझ रही है जिससे बहुत किरकिरी हो रही है , तत्काल छत्तीसगढ़ को टीका पर्याप्त और पूरी मात्रा में 150 रुपये में ही उपलब्ध करवाये ।

Back to top button