देश-विदेश

बिना कार्ड के भी ATM से निकलेगा पैसा, इस बैंक ने ग्राहकों को दी नई सुविधा

नेशनल डेस्क।अकसर देखा गया है कि एटीएम कार्ड जेब में नहीं रहने की वजह से लोग पैसे नहीं निकाल पाते हैं. लेकिन बीते कुछ समय से एसबीआई समेत देश के कई बड़े बैंक ग्राहकों को कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा दे रहे हैं. इस कड़ी में अब एक और बैंक जुड़ गया है. ये निजी क्षेत्र का आरबीएल बैंक है.

आरबीएल बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के (कार्डलेस) पैसे निकालने की सुविधा की शुरुआत की है. बैंक ने कहा कि उसने इस सुविधा के लिये वैश्विक वित्त प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया है.

बैंक ने बताया कि अब उसके ग्राहक आरबीएल बैंक के त्वरित धन हस्तांतरण (आईएमटी) सेवा से लैस 389 एटीएम और अन्य बैंकों के 40 हजार से अधिक एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किये पैसे निकाल सकते हैं.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये ग्राहक को आरबीएल बैंक के मोबैंक ऐप में लॉग इन कर ऐसे एटीएम का स्थान देखना होगा, जो आईएमटी से लैस है.

बता दें कि आरबीएल बैंक से पहले एसबीआई योनो ऐप के जरिए ये सुविधाएं दे रहा है. इसके अलावा अन्य कई बैंकों ने भी इसकी शुरुआत की है.

.

Back to top button