महासमुंद

युवा नेता स्वतंत्र पांडे शहर अध्यक्ष नियुक्त

महासमुंद/पिथौरा.युवा नेता स्वतंत्र पांडे शहर अध्यक्ष नियुक्त। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने युवा नेता स्वतंत्र पांडे को बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव की अनुशंसा पर युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद पर नियक्त किया है।

उक्त नियुक्ति से क्षेत्र के युवाओं में हर्ष व्याप्त है नवनियक्त शहर अध्यक्ष स्वतंत्र पांडे ने अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो जवाबदारी सौंपी है मैं उसमें पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा । व अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा।

Back to top button