महासमुंद/पिथौरा: सूचना का अधिकार अधिनियम की अनदेखी: बरेकेल पंचायत ने नहीं दिया जवाब,पंचायत में वित्तीय गड़बड़ियों की आशंका?

देशराज दास बसना : ग्राम पंचायत बरेकेल (जनपद पंचायत पिथौरा, जिला महासमुंद) के सचिव पर आरटीआई (सूचना का अधिकार अधिनियम 2005) के तहत मांगी गई जानकारी को छिपाने का आरोप लगाया गया है। आवेदक देशराज दास ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत बरेकेल में वर्ष 2020 से 2025 तक की योजनाओं से जुड़ी वित्तीय जानकारी मांगी थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद उन्हें कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ।
आवेदक ने अपने आवेदन में ग्राम पंचायत बरेकेल में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदक ने अपने आवेदन में 14वां वित्त, 15वां वित्त और मूलभूत मद से किए गए सभी कार्यों से संबंधित पंचायत विकास के नाम पर खर्च की गई राशि का बिल वाउचर व पंचायत प्रस्ताव की छाया प्रति की मांग की गई.
देशराज दास का आरोप है कि पंचायत सचिव जानबूझकर जानकारी नहीं दे रहे हैं ताकि ग्राम पंचायत में किए गए संभावित वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को छिपाया जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार आवेदन के तहत मांगी गई जानकारी सार्वजनिक हित से जुड़ी है, इसलिए इसे रोकना अधिनियम का उल्लंघन है।
आवेदक ने बताया कि अब आगे की कार्यवाही के लिए वह जिला सी.ई.ओ. जिला कलेक्टर,के समक्ष शिकायत कर जांच की मांग करेगा, तथा प्रथम अपील जनपद कार्यालय पिथौरा एंव छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग भी जाने की तैयारी कर रहा है बरहाल अब देखना होगा कि कब तक पंचायत कर्मचारी अपने मनमानी तरीके से शासकीय पैसे को आहरण कर दुरुपयोग करते रहेंगे?