सरायपाली

सरायपाली : तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

सरायपाली : सरायपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैतारी NH-53 मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में गोपालपुर निवासी सुकलाल यादव उम्र (37 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार – दिनांक 26 सितंबर 2025 की रात करीब 7:30 से 8 बजे के बीच मृतक सुकलाल यादव अपने निजी कार्य से पैदल बैतारी चौक की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज़ रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।

दुर्घटना में सुकलाल यादव के बाएँ पैर के घुटने के नीचे गंभीर चोट आई। जिसे राहगीरों ने तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग एम्बुलेंस की मदद से उसे सरायपाली शासकीय अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

परिजन उसे इलाज के लिए ओम अस्पताल, सरायपाली में भर्ती कराए, लेकिन इलाज के दौरान ही 27 सितंबर 2025 को करीबन दोपहर 2:06 बजे उसकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(a), 106(1) BNS एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button