गरियाबंद

जंगल में हैवानियत : महिला पर हमला, आरोपी रखैल पति पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज

गरियाबंद : मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोईरगांवकला के जंगल में एक महिला के साथ मारपीट और दांत से काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने रखैल पति राजमन केंवर (निषाद) पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेगीनाडा निवासी महिला अपने रखैल पति राजमन के साथ आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए मोटरसाइकिल से बोईरगांवकला जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने जंगल में महिला के साथ उसकी मर्जी से शारीरिक संबंध भी बनाया और महिला से उसकी जमीन बेचने की मांग की। जिसे महिला द्वारा इंकार करने पर करने पर आरोपी ने उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और डंडे, मुक्के से मारपीट की।

महिला ने आरोप लगाया है कि हमले के दौरान आरोपी ने दांत से उसके हाथ, स्तन और गुप्तांग को भी काटा, जिससे वह बेहोश हो गई। रातभर जंगल में पड़े रहने के बाद अगले दिन गांव के बलजीत सिंह राजपूत और उनकी पत्नी गीतेश्वरी ने पीड़िता को देखा और पानी पिलाकर अपने घर ले गए।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से उसका आरोपी राजमन केंवर के साथ प्रेम संबंध था और वह उसे रखैल के रूप में अपने पास रखे हुए था। ।

उक्त मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

मैनपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button