सरायपाली: अग्रसेन जयंती पर भव्य आयोजन,अग्रगौरव सम्मान से विभूषित हुए समाज के वरिष्ठजन व प्रतिभाशाली विद्यार्थी

सरायपाली। अग्रसेन जयंती के अवसर पर 22 सितंबर को अग्रवाल धर्मशाला सरायपाली में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। सुबह पूजन-अर्चन के बाद समाज के उन अग्र दंपतियों का सम्मान किया गया जिन्होंने वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूरे किए। इसके साथ ही नई मंडी प्रांगण में शाम को भव्य रूप से आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन और मेधावी विद्यार्थियों को अग्रगौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले विजय अग्रवाल और प्रखर अग्रवाल (संगम सेवा समिति) को भी अग्रगौरव सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षा आयोग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के सचिव डॉ. निर्मल कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में युवाओं को जीवन बदलने वाला गुरुमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय माता-पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए। यह साधारण व्यक्ति को असाधारण बना देता है और सफलता की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने बताया कि यह वही मंत्र है जो उन्हें अपने गुरु से मिला और जिसने उनके जीवन को नई दिशा दी।
युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि समाज से जुड़े रहना जरूरी है। यदि कोई युवा उच्च पदों पर पहुंचकर भी समाज से नहीं जुड़ता, तो उसका लाभ समाज को नहीं मिल पाता। इसलिए युवाओं का समाज से जुड़ाव ही समाज की असली शक्ति है। उन्होंने अग्र शिरोमणि संस्था के कार्यों की सराहना की और सामाजिक योगदान को प्रेरणादायी बताया। अजय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ने कहा कि मेरे कार्यकाल में मेरी प्राथमिकताएँ रहेगी जिसमें समाज के लिए धार्मिक यात्राएं,विवाह योग्य युवाओं के लिए मार्गदर्शन और योग्य रिश्तों की खोज। टूटते पारिवारिक रिश्तों को जोड़ने में समाज की पहल। बीमार और संकटग्रस्त परिवारों को हर संभव सहायता,बाहर पढ़ने वाले बच्चों के लिए सुरक्षा और सहयोग।
समाज भवन और धर्मशालाओं में केवल मरम्मत नहीं, बल्कि आधुनिक सुविधाओं का समावेश। समाज में जंक फूड, नॉनवेज, शराब, नशा और गुटखा जैसी बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान।अग्रवाल स्कूल, कॉलेज और गौशाला जैसी योजनाओं के लिए भूमि और संसाधन जुटाना।हर महीने कम से कम एक सेवा या जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।
अग्रवाल सभा सरायपाली के सचिव सेवा शंकर अग्रवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज की गतिविधियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष समाज ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है। आने वाले वर्ष में रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप कैंप, आई कैंप, एक्यूप्रेशर शिविर तथा धार्मिक यात्राओं का आयोजन प्रस्तावित है। सभा के 56 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े धर्मशाला निर्माण का सपना भी जल्द साकार होगा। इसके लिए समाज के 30 ट्रस्टी सदस्य बनाए गए हैं जो इस परियोजना को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभाई।
अग्रसेन जयंती पर सरायपाली में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे विधायक चातुरी नंद ने समाज की एकता और विकास में सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि आपसी सहयोग से ही प्रगति संभव है। नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती पटेल ने अग्रसेन के त्याग, सेवा और व्यापार के आदर्शों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए उन्हें जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
सिख समाज के अध्यक्ष स्वर्ण सिंह सलूजा ने अपने जोशीले उद्बोधन में महाराजा अग्रसेन के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्श समाज को दिशा देने वाले हैं। उन्होंने सरायपाली में नवयुवकों द्वारा निर्मित भव्य श्री श्याम मंदिर का उल्लेख कर युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की बात कही। जैन समाज से प्रदीप जैन और ब्राह्मण समाज से संजय शर्मा ने अपने विचार साझा किए। आयोजन को सफल बनाने में नवयुवक संघ अध्यक्ष प्रथम अग्रवाल, सचिव आयुष अग्रवाल और अग्रवाल सभा अध्यक्ष अजय अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की गई। यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक और ऐतिहासिक साबित हुआ।अग्रसेन जयंती का यह आयोजन सामाजिक समरसता, परंपरा और प्रगति का प्रतीक बनकर उपस्थित सभी जनों के लिए अविस्मरणीय रहा।
विद्यार्थियों व समाजसेवियों का सम्मान
अग्रसेन जयंती पर मेधावी विद्यार्थियों को अग्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। दसवीं व बारहवीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले महक गर्ग, अंश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, आद्या अग्रवाल, समृद्धि अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, चहक अग्रवाल, सिया अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, जागृति अग्रवाल सहित कई छात्रों को सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा में चयनित डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. प्रवेश अग्रवाल तथा भारतीय विदेश व्यापार संस्थान में चयनित राहुल सांवडिया को विशेष सम्मान दिया गया। बीकॉम फाइनल ईयर में मेरिट सूची में स्थान पाने वाली तनीषा अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।
वरिष्ठजनों का सम्मान
कार्यक्रम में समाज के कई वरिष्ठ अग्र दंपतियों का सम्मान किया गया। इनमें गोवर्धन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रामविलास अग्रवाल, रामजी लाल अग्रवाल, गजानन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल , रेवाशंकर अग्रवाल, मदन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, भरतलाल अग्रवाल , जगतनारायण अग्रवाल, जयनारायण गुप्ता , वीरेंद्र अग्रवाल, नरेशचंद्र अग्रवाल, हरिकिशन अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल, अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल, देवकरण अग्रवाल और गणेशराम अग्रवाल प्रमुख रहे।